इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के जनसुनवाई के दौरान तहसील शाहगंज के ग्राम ऊंचगांव के निवासी वयोवृद्ध शीतला प्रसाद पांडेय के द्वारा उपस्थित होकर उनके भूमि विवाद के प्रकरण के निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि शीतला प्रसाद पांडेय जी को सुनने में समस्या हो रही है, जिस पर अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के साथ उनके शासकीय वाहन से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय भेज कर श्री पांडेय को सुनने की मशीन उपलब्ध कराई और इसके साथ ही उपजिलाधिकारी शाहगंज को निर्देशित भी किया कि प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रकरण को निस्तारित कराते हुए अवगत भी कराए। डीएम के कार्यशैली को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीतला प्रसाद पांडेय के द्वारा मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया गया।