बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां फरियादियों की जनसमस्याएँ सुनी गईं। इसमें कुल 9 प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित प्राप्त हुये जिसमें से 3 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया जबकि शेष प्रकरणों को संबंधित विभाग को प्रेषित कर आगे की कार्यवाई हेतु भेजा गया। समाधान दिवस में थाना प्रभारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जायेगा।