Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur :​अवसर वंचित बालिकाओं को मिली मेकअप ट्रेनिंग, युवाओं ने सीखी लाइफ स्किल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा आयोजित जेसीआई सप्ताह 2025 प्रिज्म 110 के दूसरे दिन को ट्रेनिंग डे के तौर पर मनाया गया। बुधवार को सबरहद स्थित ए+ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में लाइफ स्किल्स प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जहां जेसीआई इंडिया ज़ोन-3 के ज़ोन ट्रेनर रविकांत जायसवाल ने युवाओं को जीवन कौशल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकादी देते हुये बताया कि जीवन को बेहतर बनाने वाले कौशल का विकास व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन, दोनों में सफलता की कुंजी है।इसी क्रम में पुराना चौक स्थित रॉयल ब्यूटी पार्लर पर मेकअप ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां मेकअप आर्टिस्ट जेसी पूजा अग्रहरि ने अवसर वंचित बालिकाओं को सौंदर्य से संबंधित आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। ट्रेनिंग में शामिल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया।दोनों कार्यक्रमों में जेसीआई शाहगंज सिटी की अध्यक्ष दीपा सेठ, सप्ताह चेयरमैन उज्जवल सेठ, को-चेयरमैन विवेक सोनी, सचिव आदित्य गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक आशीष सोनी, रुचि राव, अमृता जायसवाल सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं और बालिकाओं को न केवल नई जानकारी मिलती है, बल्कि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपनी सशक्त पहचान भी बना सकती हैं।