Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​जेसीआई जौनपुर ने प्रकृति एवं मानवता कार्यक्रम का किया आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत आदि गंगा गोमती के किनारे स्थित न वदुर्गा शिव मंदिर पर प्रकृति एवं मानवता पर कार्यक्रम किया। मानवता पर आयोजित पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू समाजसेवी एवं दूसरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी निखिलेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की उपस्थिति में संजीव जायसवाल की पुण्यतिथि मनायी गयी। उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा करके स्नेह फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों को फल, बिस्किट, चाकलेट, सेलिंग फैन, फर्राटा पंखा देकर सहयोग किया गया।मुख्य अतिथि जगदीश मौर्य ने जेसीआई की सराहना करते हुए दिव्यांगों की सेवा को एक महान काम बताया। विशिष्ट अतिथि ने जेसीआई को ऐसे कार्यक्रम बराबर आयोजित करने की बात कही। मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने  जेसीआई को मानवता की सेवा की सर्वोच्च संस्था बताया। वहीं उपस्थित सभी सदस्यों ने स्व संजीव जायसवाल को अपने शब्दों में सच्ची श्रद्धांजलि दी।प्रकृति थीम पर आयोजित "पौधों का लंगर" नामक दूसरे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निखलेश सिंह समाजसेवी एवं विशिष्ट अतिथि शशांक सिंह पूर्व अध्यक्ष जेसीआई की उपस्थिति में हरा भरा जौनपुर-हरा भरा देश के तहत उपस्थित सभी सदस्यों एवं जन समुदाय व बच्चों को विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि निखिलेश सिंह ने लोगों से अपील किया कि वर्ष में पेड़ कम ही लगायें लेकिन उसकी सुरक्षा अवश्य करें। विशिष्ट अतिथि शशांक सिंह ने बताया कि वृक्ष से जीवन मिलता है, इसलिए वृक्षारोपण जरूर करें।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ, निवर्तमान अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ, जेसीआई सप्ताह के चेयरमैन ताहिर कादरी सोनू, को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह, राज साहू, सौरभ बरनवाल, रामकृपाल जायसवाल, विशाल मनीष तिवारी, रतन सिकरी, राजकुमार जायसवाल, स्नेह फाउंडेशन के प्रमुख राजेश कुमार, संदीप गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के समापन पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मानवता पर आधारित दिव्यांग बच्चों को सहायता कार्यक्रम के संयोजक रजत जायसवाल एवं प्रकृति पर आधारित "पौधों का लंगर" कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप सिंह एवं सचिव सतीश जायसवाल ने अतिथियों सहित उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अंजनी प्रजापति ने किया।