Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​शिक्षण गुणवत्ता व स्वच्छता पर बीएसए की कड़ी नजर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने गुरुवार व शनिवार को विकास खण्ड रामनगर, बरसठी तथा मछलीशहर के परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की संख्या, पठन-पाठन की स्थिति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और विद्यालयों की साफ-सफाई की बारीकी से समीक्षा किया।निरीक्षण में कई विद्यालयों की व्यवस्था संतोषजनक रही। वहीं कई जगह गंभीर लापरवाही सामने आई। बीएसए ने जहां उपस्थिति व शिक्षण स्तर कमजोर पाया, वहां प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के विरुद्ध वेतन/मानदेय रोकने और शो-काज नोटिस जारी करने की कार्रवाई किया।