Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​बेखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पतौरा व खटहरा गांव में शुक्रवार की देर रात बेखौफ चोर दो घरों से 14 हजार नकद सहित लाखों के कीमती जेवरात पर हाथ फेर चंपत हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।गौरतलब है कि पतौरा गांव निवासी राकेश यादव के घर के पीछे से चोर घर के अंदर घुसकर बेशकीमती जेवरात समेत 10 हजार नकद उठा ले गये। वहीं कुछ मीटर की दूरी पर खटहरा गांव निवासी खेलावन यादव के घर से बेशकीमती जेवरात समेत चार हजार नकद उठा ले गये। पीड़ित के अनुसार दोनों घरों का मिलाकर 14 हजार नकद सहित लाखों के कीमती जेवरात उठा ले गये।चोरों ने राकेश के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर धान की खेत में बक्सा व बैग फेंक दिया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। तत्पश्चात फोरेंसिक व फिंगर प्रिंट टीम पहुंचकर मौका मुआवना करके सैंपल अपने साथ ले गयी। वहीं चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।