Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​श्री विश्वकर्मा पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। नगर के आदमपुर भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर के सभागार कक्ष में श्री विश्वकर्मा पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा सदस्य विधान परिषद, कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा पूर्व राज्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि डॉ. रामसूरत मौर्य, डा. रामआसरे वर्मा व रविन्द्र विश्वकर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने गरीब महिलाओं को महासमिति द्वारा साड़ी भेंट किया और गरीब बच्चों को 5 किलो आटे की बोरी भेंट किये। साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष अमरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें जिससे बच्चा आगे बढ़कर समाज, देश व अपने माता-पिता सहित सभी का नाम ऊँचा करें। पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरस्कार श्री विश्वकर्मा समिति डढ़ियाने टोला, द्वितीय पुरस्कार सुभाष बंगाली बजरंग घाट एवं तृतीय पुरस्कार दिनेश आटो वर्कशॉप पचहटिया को दिया गया। इस अवसर पर संरक्षक हीरालाल विश्वकर्मा, इंद्रजीत, हरिद्वारी, त्रिवेणी, उपाध्यक्ष बच्चूलाल विश्वकर्मा, अजय, अशोक, महामंत्री वंशराज विश्वकर्मा, राधेश्याम, कृष्ण कुमार, अरविंद, सोचनराम, बीडी शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष अमरेन्द्र विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए श्री विश्वकर्मा पूजा महासमिति जौनपुर को आगे बढ़ाएं।