इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चक राजेपुर गांव में एक व्यक्ति को उसी गांव के मनबढ़ों ने गाली गलौज देने का विरोध करने पर पीटकर घायल कर दिया। पुलिस मामले में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चक राजेपुर गांव के वृद्ध नसरुल्ला ने शनिवार को थाने आकर तहरीर दिया कि पड़ोसी नसीम से किसी बात की पुरानी दुश्मनी चली आ रही है। आरोप है कि बीते 1 सितंबर की देर रात में नसीम, अरमान एक और व्यक्ति के साथ आकर नसरुल्ला के परिवार के सदस्यों को गाली गलौज देने लगा। जब नसरुल्ला ने विरोध किया तो उक्त लोगो ने लाठी डंडे से पीट दिया जिससे वृद्ध नसरुल्ला (72) घायल हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। घटना के पांच दिन बाद वृद्ध नसरुल्ला ने थाने आकर नामजद तहरीर दिया। थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि मामले में जांच कराकर तहरीर पर चक राजेपुर गांव के अरमान, रुस्तम और नसीम के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।