इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ जौनपुर सिराज-ए-हिंद की अध्यक्ष शोभा सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों, विद्यालय के शिक्षकों तथा बच्चों ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए और बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शोभा सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव हैं और यदि हम बच्चों में प्रकृति प्रेम और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भरें तो आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, बच्चों और क्लब की अन्य सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया। इस तरह शिक्षक दिवस को पर्यावरण के संरक्षण के साथ जोड़कर एक सराहनीय पहल की गई।