Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​समाजवादी कुटिया में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा बच्चों के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव एडवोकेट ने कहा कि सही शिक्षक वही है जो हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करें, न कि केवल परीक्षाओं के लिए। शिक्षक अनंत काल को प्रभावित करता है, वह स्वयं कभी नहीं बता सकता कि उसका प्रभाव कहां तक है। शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय से बच्चों को अवगत कराया गया। इस मौके पर ऋषि यादव ने कहा कि रास्ता और शिक्षक एक समान होते हैं। शिक्षक अपने स्थान पर स्थिर रहते हैं और राही को मंजिल तक पहुंचा देते हैं। इस दौरान बच्चों के बीच प्रतिदिन की तरह फल, दूध, बिस्किट को वितरित किया गया। इस मौके पर शिक्षक उमाशंकर जी, आकाश यादव, राहुल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।