Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 173 छात्र—छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. अब्दुल्ला एडवोकेट ने की। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य हाजी एख़लाक़ अहमद, हाजी एजाज़ अहमद, डॉ. इमरान अहमद, अबु सलमान, सर सैयद अहमद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद नईम उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तबरेज़ आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से छात्र छात्राओं को अपने शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने में सहायता मिलेगा। इस अवसर पर डाॅ. शिव प्रसाद यादव, सूर्य प्रकाश यादव, डाॅ. रविन्द्र यादव, डाॅ. पीयूष श्रीवास्तव, डाॅ. रामचंद्र मौर्य, डाॅ. संजय यादव, डाॅ. भाष्कर तिवारी, अखिलेश कुमार, डाॅ. अनुराग कुमार सोनकर, डा. संतोष कुमार यादव का सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ. अमित दयानाथ गुप्ता, खुर्शीद हसन खां, डॉ. अनामिका मिश्रा, डॉ. पूजा रानी, गीता देवी, नाजिया शाहिद, वैष्णवी गुप्ता, शाहबाज आलम, धुरेन्द्र मौर्य, रविन्द्र वर्मा, मोहम्मद वामिक, मोहम्मद नसीम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रियाज अहमद एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ. निजामुद्दीन ने किया।