इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। प्रख्यात पुरातत्वविद् और मिनिस्ट्री ऑफ़ शिपिंग एंड पोर्ट के सलाहकार प्रोफेसर वसंत शिंदे ने कलवारी स्थित डॉ. लालजी सिंह रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर की अत्याधुनिक सुविधाओं और अनुसंधान कार्यों की जमकर तारीफ की। प्रो. शिंदे ने कहा कि हड़प्पन सभ्यता के डीएनए अध्ययन में डॉ. लालजी सिंह की प्रेरणा और योगदान अविस्मरणीय है। उनके नाम पर स्थापित यह सेंटर उनकी विरासत को संजोए हुए है और आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। प्रो. शिंदे के साथ इस दौरे में जीन विज्ञानी प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक अखिलेश चौबे, चौबेपुर रेडियो के अनुराग तिवारी और शिक्षक अतुल चतुर्वेदी भी शामिल थे। सेंटर के संचालक डॉ. आशीष सिंह ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें सेंटर की विभिन्न प्रयोगशालाओं और उपकरणों का विस्तृत अवलोकन कराया। प्रो. शिंदे ने एक-एक मशीन को ध्यान से देखा और उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सेंटर तकनीकी दृष्टि से उन्नत है, यहाँ विश्व स्तर के अनुसंधान हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान प्रो. शिंदे ने डॉ. लालजी सिंह के पैतृक आवास का भी अवलोकन किया। उन्होंने उनके जीवन और कार्यों को याद करते हुए कहा कि डॉ. लालजी सिंह ने भारतीय विज्ञान को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई। हड़प्पन डीएनए अध्ययन में उनकी प्रेरणा ने पुरातत्व और जेनेटिक्स के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए। प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने भी सेंटर के अनुसंधान कार्यों की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला और इसे भविष्य के लिए एक मील का पत्थर बताया। डॉ. आशीष सिंह ने बताया कि सेंटर में मानव विकास और सभ्यता के साथ ही पूर्वांचल के रोगों का अध्ययन किया जा रहा है। अनुराग तिवारी और अतुल चतुर्वेदी ने सेंटर की सामुदायिक जागरूकता और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की। इस दौरे ने सेंटर के महत्व को और अधिक रेखांकित किया। प्रो. शिंदे ने कहा कि इस सेंटर को हरसंभव मदद की जाएगी। साथ ही युवा वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भारतीय इतिहास के अनछुए पहलुओं को उजागर करने में मदद करेगा। इस दौरान मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन नई दिल्ली से डॉ. अक़ीब भी मौजूद थे। इस अवसर पर दिनेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, प्रशांत सिंह, आकाश मिश्रा शनि, अजीत सिंह, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।