इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 
जौनपुर। जनपद की समस्त मां दुर्गा पूजा समितियों की केंद्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर का 46वां पुरस्कार वितरण मां के जयकारे के साथ मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, सारस्वत अतिथि डा. आरएन त्रिपाठी, पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्य  की गरिमामय उपस्थित एवं अध्यक्ष मनीष देव 'मंगल' की अध्यक्षता में हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए महासमिति की संगठनात्मक संरचना की प्रशंसा करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रि की तैयारी में पूर्ण सहयोग रहेगा व सुन्दर व पक्के शक्तिकुण्ड निर्माण में सहयोग की बात कही। डा. राम सूरत मौर्य ने कहा कि पूजन समितियां पूरे अनुशासन और विधि विधान से माँ की पूजन अनुष्ठान को संपन्न करें शासन एवं जिला प्रशासन से जो भी सहयोग होगा उसके लिए मैं प्रयासरत रहूंगा। डा. आरएन त्रिपाठी ने मां दुर्गा के पूजन अनुष्ठान, दुर्गा सप्तशती, पूजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भजन गायक रविन्द्र सिंह 'ज्योति', अवनीन्द्र तिवारी, कुसुम लता, आशीष पाठक ने देवी गीतों से आयोजनों को भक्तिमय कर दिया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अध्यक्ष मनीष देव ने पूजन समितियां को आश्वस्त किया कि जनपद की किसी भी पूजन समिति को पूजन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मैं दिन-रात आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं। सम्मान समारोह के अंतिम चरण में वर्ष 2024 के शारदीय नवरात्र में आकर्षक सजावट के लिए पूजन समितियां को सम्मानित किया गया। धन्यवाद व आभार उपाध्यक्ष डा. विजय रघुवंशी ने व्यक्त किया तथा आयोजनों का संचालन संयुक्त रूप से महेंद्र देव विक्रम एवं गौरव श्रीवास्तव ने किया।