इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। छठ महापर्व के दौरान रामजानकी मंदिर बोलिया घाट पर उस समय अफरा—तफरी मच गई जब लोहे की पाइप में उतरे करंट की चपेट में आकर दो श्रद्धालु झुलस गये। तेज बारिश के दौरान मंदिर परिसर में बने टीन शेड के नीचे खड़े शाहगंज नगर के डफर टोला निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा (40) और पक्का पोखरा निवासी राजकुमार मोदनवाल (17) अचानक करंट लगने से गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत सप्लाई कटवाकर घायलों को बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं।