Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​शाहगंज में स्कूली बस पलटी, दर्जन भर छात्र घायल

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के रफीपुर गांव के पास उस समय अफरा—तफरी मच गई जब सुबह एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बताया जा रहा है कि बस भरौली से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सबरहद मानपुर गांव के पास सड़क किनारे की मिट्टी धंस जाने से यह हादसा हो गया। बस में लगभग दो दर्जन बच्चे सवार थे जिनमें करीब दर्जनभर छात्र-छात्राओं को हल्की चोटें आईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। सूचना मिलते ही शाहगंज पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू किये। बाद में जेसीबी की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी।