Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​विसर्जन घाट पर पहुंचकर विसर्जन कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस पतरही न्यूज 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा विसर्जन घाट पर हो रहे दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के कार्य को देखा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष, सदस्यगण और जनपद के प्रत्येक नागरिकों के सहयोग से आपसी सद्भाव, श्रद्धाभाव और शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि पर्व को मनाया गया और इसके पश्चात् दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने हेतु सुझाव मांगें जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके सुझाव को विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किया जाएगा। 12 सेक्टर में सुझाव मांगें जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील किया कि समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव अवश्य दें। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों को अंगवस्त्रम प्रदान किया तथा प्रसाद भी वितरित किया। उन्होंने ड्यूटी में लगाए गए समस्त अधिकारीगण, पुलिस विभाग, अन्य कर्मचारीगण और जनपदवासियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।