इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के रामनगर ग्राम पंचायत में पारिवारिक विवाद ने राजनैतिक रंग ले लिया है। प्रधानपति पिंटू गौतम ने अपनी भाभी इंदू देवी पर दबंगई के बल पर मकान कब्जाने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है।पिंटू गौतम के मुताबिक उनका भाई लक्ष्मण गौतम करीब दस वर्ष पूर्व अलग हो गया था और बीते 8 वर्षों से फरार चल रहा है। पति–पत्नी के बीच 17 वर्षों से न्यायालय में विवाद विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में चल रहे मेंटीनेंस केस से बचने के लिए लक्ष्मण फरार है। प्रधानपति का कहना है कि उन्होंने पुराने घर ताजनपुर से लगभग आधा किलोमीटर दूर हरईपुर गांव में नया मकान बनाया है। आरोप है कि भाभी इंदू देवी अपने मयाको वालो तथा कुछ महिला संगठनों के लोगों के साथ पहुंचकर मकान पर कब्जा करने की फिराक में हैं।पिंटू गौतम ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर उन्होंने थाना सुजानगंज में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि वे कानून में आस्था रखते हैं और किसी भी हाल में दबंगई नहीं चलने देंगे। गांव के कई ग्रामीणों ने भी पिंटू के समर्थन में आवाज उठाई, प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान पति क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सक्रिय हैं। इसी कारण कुछ लोग राजनैतिक लाभ के लिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।