इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही, जौनपुर।लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में शुक्रवार को पतरही बाजार स्थित पुलिस चौकी पर मनाई गई।पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।चौकी प्रभारी ने शपथ लेते हुए कहा "मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश पहुंचाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं,जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूर दर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सके।मैं अपने देश के आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और सिद्धांतों पर चलने के लिए पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया।इस अवसर पर पुलिस चौकी के स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित रहे।