इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जनपद में खरीफ 2025 सत्र के दौरान खरीफ फसले अधिसूचित की गई हैं। जनपद के कुल 20095 किसानों ने अपनी खरीफ फसल का बीमा कराया है। हाल ही में आए मोन्था चक्रवात के कारण जिले में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है जिससे फसलों को नुकसान पहुंचना स्वाभाविक है। इस स्थिति को देखते हुए उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने बीमित किसानों से अपील किया कि यदि उनकी फसल क्षतिग्रस्त हुई है तो वे क्षति की सूचना 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर अवश्य दें। सूचना प्राप्त होने पर संयुक्त टीम (कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि) द्वारा क्षति का सही आकलन किया जाएगा, ताकि प्रभावित किसानों को उचित क्षतिपूर्ति प्रदान की जा सके। जनपद में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी को फसल बीमा कार्य के लिए अधिकृत किया गया है।