इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुदनीपुर सतलपुर रोड से शातिर अपराधी को नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव हमराही पुलिसकर्मी प्रकाश तिवारी, अनुज प्रताप सिंह व विष्णु शरण तिवारी के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक सुदनीपुर सतलपुर रोड पर पानी की टंकी के पास खड़ा है। पुलिस ने वहां पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर तलाशी लिया तो उसके कमर से 315 बोर का एक नाजायज कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप उर्फ सावन गौतम निवासी रामपुर नद्दी बताया। पुलिस उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।