Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​शत-प्रतिशत करायें जोड़ों का सत्यापन, अन्यथा होगी कार्यवाही: डीएम

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। प्रस्तावित बदलापुर महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पात्र जोड़ों का विवाह कराया जाना है। आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है जिसकी जॉच हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका/नगर निकाय) जौनपुर के पोर्टल पर अग्रसारित कर दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अग्रसारित आवेदन पत्रों की जॉच शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार करने के साथ ही आवेदक की पात्रता की जाँच गहनता से करते हुए आवेदकों द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खातों का परीक्षण करायें। सत्यापन के पश्चात भी अपात्रता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।