इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 
जौनपुर। भारतीय मानव समाज पार्टी के तत्वावधान में अति पिछड़ा भागीदारी सम्मेलन बीरमपुर गांव के खेल मैदान पर हुआ जिसके मुख्य अतिथि केवट रामधनी बिन्द रहे जहां कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डॉ सुजीत बिन्द उपस्थित थे। इस मौके पर केवट रामधनी बिन्द ने कहा कि जब तक अति पिछड़ा समाज के अधिकार लिये नहीं लड़ेगा तब तक अति पिछड़ा की सरकार नहीं बनेगी। भागीदारी भी नहीं मिलेगी, इसलिये 2027 के चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा आदि को भगाओ और अपनी सरकार यानी भारतीय मानव समाज पार्टी की सरकार बनाओ। उन्होंने कहा कि सबने अति पिछड़ा का वोट लिया लेकिन उनकी हिस्सेदारी किसी ने नहीं दिया। इस प्रदेश के युवा अन्य राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में रोजगार खत्म हो गया है। किसान, युवा, महिलाएं सभी लोग परेशान हैं। हमारी पार्टी सभी के सम्मान के लिये लड़ाई लड़ती है। गरीब जनता का पैसा चिट फंड कम्पनी लेकर भाग गये। उनका पैसा सरकार से वापस मिले। महिलाओं को हर महीने 5000 देना चाहिये। उत्तर प्रदेश में शराब बन्द होना चाहिये। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पूर्वांचल राज्य बनना चाहिये, ताकि प्रदेश का विकास हो सके। इस अवसर पर रमेश बिन्द, जितेन्द्र सरोज, राज नारायण बिन्द, राजधर बिन्द, महेन्द्र बिन्द, रमाशंकर बिन्द, मुकेश बिन्द, निर्मला देवी बिन्द, अच्छे लाल बिन्द, गायक कलाकार राजेश बिन्द, गायिका पूजा विन्देश्वरी बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
 
 
