इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर जिले की कोतवाली और लाइन बाजार पुलिस टीमों ने दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी के पीआरओ ने बुधवार की सायं करीब 4 बजे बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में वांछित 2 अभियुक्तों विशाल उर्फ इश्तियाक पुत्र मो. सकील निवासी जैमलपुर, थाना महस्वा, जनपद अम्बेडकरनगर और राहिब अब्बास पुत्र मो. आलम जैदी निवासी छबीलेपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर राजा साहब के पास स्थित कब्रिस्तान से गिरफ्तार किया। दोनों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अपराध महमूद आलम अंसारी, उपनिरीक्षक आलोक त्रिपाठी, का. आनन्द कुमार, रामजनम यादव और अंकित कुमार शामिल रहे।इसी प्रकार थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त विकास मौर्या पुत्र प्रेमनाथ मौर्या निवासी बबरखाँ, थाना सरायख्वाजा को वाजिदपुर तिराहा से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हे.का. दिनेश यादव और का. सूर्यभान सिंह शामिल रहे।