Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​शुचिता एवं सादगी के प्रतीक एवं विकास पुरूष थे लक्ष्मी शंकर यादव: प्रो. राकेश

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री लक्ष्मीशंकर यादव की 30वीं पुण्यतिथि बुधवार को नगर के एक होटल में श्रद्धांजलि सभा हुई। इस मौके पर स्व. लक्ष्मीशंकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुये मुख्य अतिथि प्रो. राकेश यादव ने उन्हें भारतीय राजनीति में ईमानदारी, शुचिता, सादगी के प्रतीक एवं विकास पुरूष बताया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद् एवं सम्पादक डॉ. ब्रजेश यदुवंशी ने देश एवं प्रदेश में उनके योगदान को याद करते हुए संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य, विधायक, सांसद एवं लोक निर्माण विभाग में मंत्री के रूप में उनकी सेवाओं को विस्तार से बताया। रघुनाथ नाथ यादव जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल ने खुटहन विधानसभा में उनके द्वारा बिछाये गये सड़कों के जाल के बारे में बताया।प्रो. राज बहादुर यादव कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने उन्हें जन नेता बताया। प्रो. के.बी. यादव ने खुटहन विधानसभा में उनके द्वारा कराये गये कार्यों को विस्तार से बताते हुए उन्हें लोकप्रिय जन नेता कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आशाराम पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज ने किया। इस अवसर पर प्रो. रणधीर, डॉ. राजकुमार यादव, आनन्द देव, डॉ. नीरज सिंह, संदीप यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।