इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। समाजसेवी कमलेश यादव ने स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्दे नज़र स्नातक वोटरों को जागरूक करने के लिए कई गांवों में घूमकर लोगों को बताया कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जहां चुनावी प्रक्रिया देश की दिशा और दशा को तय करती है, वहां हर एक नागरिक का मतदान करना बेहद ज़रूरी है लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब लोग चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक होंगे और अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझेंगे। श्री यादव ने सभी स्नातक किये लोगों से अपील किया कि सभी अपना अपना वोट ज़रूर बनवा लें इसके सरकार ने ऑनलाइन और ऑफ़ लाइन पंजीकरण की सुविधाएं दी हुई हैं। आज हम सब डिजिटल युग में जी रहे हैं, इसलिए वोटर जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का भी प्रयोग करके लोगों को जगाना चाहिये। उन्होंने आगे कहा कि वोट एक महत्वपूर्ण अधिकार है जो न केवल एक व्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रतीक है, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का भी एक साधन है। चुनावी प्रक्रिया में जनता की भागीदारी जितनी अधिक होगी, उतनी ही मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली होगी। इस अवसर पर अखिलेंद्र, अनिल दीप चौधरी, प्रेम प्रकाश यादव, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र, संजय कुमार, विजय बाग़ी, सूर्य प्रकाश, साहब लाल सिंह, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, शिवांस सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।