इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही, जौनपुर। उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोक आस्था का महापर्व छठ खत्म हुआ।इसी के साथ छत्तीस घंटे का निर्जला व्रत भी संपन्न हुआ। मंगलवार की सुबह चांदेपुर गोमती छठ घाट पर व्रती महिलाओं ने जल में डुबकी लगाकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया। महिलाओं ने सूर्यदेव से संतान की दीर्घायु, परिवार के मंगल जीवन की कामना की।