Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 10 शोधार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण और आर्थिक सहयोग।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में डीएसटी–पर्स परियोजना की प्रगति समीक्षा बैठक कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे हुई। कुलपति ने दिसंबर 2025 तक सभी स्वीकृत उपकरणों और रसायनों की खरीद पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परियोजना के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत संबद्ध कालेजों के 10 शोधार्थियों को प्रशिक्षण और पाँच हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। दो परास्नातक छात्रों को डिज़र्टेशन कार्य में सहयोग, 20 छात्रों को दो हजार रुपये तक सहायता और पाँच छात्रों को स्टार्टअप हेतु आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। परियोजना समन्वयक डॉ. धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन उत्पादन और सुपर कैपेसिटर निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ मिली हैं। अब तक 15 शोध पत्र प्रकाशित और 18 प्रकाशनार्थ भेजे जा चुके हैं। बैठक में कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।