Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Entertainment News : रुक्मिणी वसंत ने ‘टॉक्सिक’ पर तोड़ी चुप्पी — “ऐसा कुछ भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा”


एक मज़ेदार और दिलखोल इंस्टाग्राम AMA सेशन के दौरान एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने अपने फैंस से सीधा दिल की बात की — और जाहिर है, सबसे ज़्यादा सवाल उनके आने वाले मेगा प्रोजेक्ट टॉक्सिक को लेकर ही थे। गीथू मोहनदास के निर्देशन में और यश के साथ बनी इस फिल्म ने पहले ही रिलीज़ से पहले एक्साइटमेंट का मीटर हाई कर दिया है।

जब एक फैन ने उनसे पूछा, "टॉक्सिक से हमें क्या उम्मीद रखनी चाहिए?", रुक्मिणी ने बिना किसी हिचक के जवाब दिया —
"ये वैसा कुछ नहीं है जो हमने अब तक कन्नड़ या भारतीय सिनेमा में देखा हो। ये रॉ है, लेयर्ड है और इंसानियत की गहराइयों तक जाता है। गीथू की विज़न बोल्ड भी है और बहुत ह्यूमन भी।"

कांतारा: चैप्टर 1 में अपने दमदार अभिनय के बाद रुक्मिणी वसंत अब इंडियन सिनेमा की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं। उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी इतनी मजबूत है कि हर नए प्रोजेक्ट के साथ उनका नाम और बड़ा होता जा रहा है।

अब टॉक्सिक में, वो यश के साथ एक ऐसे किरदार में नजर आने वाली हैं जो क्रिएटिविटी और सिनेमाई सीमाओं को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा। साथ ही, वो जल्द ही एनटीआर जूनियर और डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ भी एक बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं — जिस पर फैंस की नज़रें टिकी हैं।