Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:हजारों दीयों से रोशन हुआ वरुणा तट का शास्त्री घाट,लोक चेतना संस्था ने जलाए चार हजार दीये।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>वरुणा आरती देख मौजूद लोग हुए मंत्रमुग्ध।

वाराणसी।आस्था, संस्कृति और परंपरा के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर लोक चेतना संस्था द्वारा वरुणा तट के शास्त्री घाट पर चार हजार दीये जलाए गए।दीये जलने से पूरा घाट रोशन हो गया।दूर - दूर तक सिर्फ दिये ही दिये दिखाई दे रहे थे,ऐसा लग रहा था जैसे देव दीपावली पर भगवान साक्षात् भगवान धरती पर उतर आए हो।यह आयोजन लोक चेतना संस्था की ओर से किया गया था। सायं चार बजे से ही लोक चेतना के पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए। मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह एवं आलोक यादव भीम द्वारा दिये को अच्छी तरह धोकर साफ किया गया। 
प्रदेश संगठन मंत्री निशांत बरनवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं छोटे-छोटे बच्चों ने शास्त्री घाट पर एवं सीढ़ियों पर एक - एक करके दिये रखे।सनबीम वरुणा के हॉस्टल के बच्चे और देव दीपावली देखने आए महिला, पुरुष और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर दिये जला।
लोक चेतना संस्था के अध्यक्ष के नेतृत्व में दो बटुक महाराज द्वारा आरती का शुभारंभ किया गया।आरती देख घाट पर बैठे मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
लोक चेतना जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।डॉ छोटे लाल सिंह, सोनभद्र के कवि और आकाश मिर्जापुरी की कविताओं पर लोगों ने जमकर आनंद उठाया।
निशांत बरनवाल सहित पदाधिकारियों ने वाराणसी कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र का लोक चेतना के मंच पर माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सीवर मल-जल की गंदगी झेल रही वरुणा को स्वच्छ करने का दृढ़ संकल्प लिया।संस्थाध्यक्ष ने कहा इसको लेकर हम लोग बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। दूषित जल के कारण ऑक्सीजन की कमी से मछलीयां तड़प कर मर रही हैं।वरुणा को स्वच्छ बनाना है।
घाट पर विदेशी पर्यटक भी कैमरे में तस्वीरें कैद करते नजर आए।इस अवसर पर लोक चेतना अध्यक्ष के.के उपाध्याय,प्रदेश संगठन मंत्री निशान्त बरनवाल, मीडिया प्रभारी जौनपुर कृष्णा सिंह, प्रधान सचिव कैलाश सिंह,कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र, आलोक यादव भीम, विनय गुप्ता,अरविंद विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।