Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​49वीं जूनियर बालक राज्यस्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप का हुआ शुभारम्भ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। नगर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक महाविद्यालय के खेल मैदान पर 49वीं जूनियर बालक इंटर ज़ोनल (सुपर लीग) राज्यस्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप–2005 का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह तथा कॉलेज के प्राचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।यह राज्यस्तरीय सुपर लीग 15 से 17 नवंबर तक आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सुपर–16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी ऑल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। उद्घाटन मैच मुजफ्फरनगर और कुशीनगर के बीच खेला गया जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरनगर की टीम विजयी रही।मुख्य अतिथि श्री सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, "खेल न सिर्फ अनुशासन सिखाते हैं, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास का सबसे प्रभावी माध्यम भी हैं। ऐसे आयोजन जौनपुर की खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं।" उन्होंने जिला कबड्डी एसोसिएशन को उत्कृष्ट एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए बधाई भी दिया।इस अवसर पर एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी किरनपाल सिंह, प्रधानाचार्य नासिर खाना, जिला कबड्डी सचिव रवि चंद्र यादव, उत्तर प्रदेश कबड्डी के टेक्निकल चेयरमैन सुरेश सिंह, राकेश यादव, लाल साहब यादव, राजेश सिंह, अतुल प्रकाश यादव, आनन्द यादव, अखिलेश यादव, सर्वेश, अमित, मो. किरमानी, निर्णायक जयशंकर पांडेय, अवनीश राय, मोहम्मद अकरम, रामपाल, नरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, जय नारायण दुबे सहित तमाम खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह एवं मंगल यादव ने संयुक्त रूप से किया।