Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​शिक्षा राष्ट्र उन्नयन के प्रति व्यक्ति एवं समाज का पवित्र समर्पण: विधायक

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। वाग्देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में बालिकाओं द्वारा ईश वंदना, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की अनुपम प्रस्तुति की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने लोक नृत्य, गीत, एकांकी, प्रहसन जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया।समारोह में संस्थान के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 की छात्रा महिमा यादव को आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षा से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह व्यवसाय का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र उन्नयन के प्रति व्यक्ति और समाज का पवित्र समर्पण है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रणविजय सिंह ने वार्षिक योजना एवं संस्थान की नवीन उपलब्धियों की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक पाण्डेय एवं संचालन दीपक दीक्षित ने किया।

अन्त में संस्थान के प्रबंधक सुरेश पाण्डेय ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं गणमान्यजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे, प्रमोद मिश्रा, रीगन सिंह, बृजेश शुक्ल, अवधेश दूबे सहित तमाम क्षेत्रीय प्रबुद्धजन, अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।