इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सरपतहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में वांछित एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस टीम ने दो आरोपितों को अवैध असलहे समेत दबोच लिया।जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गिरीश मिश्रा, उपनिरीक्षक शिव प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी भुसौड़ी नहर पुलिया के पास चेकिंग अभियान में जुटे थे। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी में उनके पास से दो देशी तमंचे 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित बीरी समसुद्दीनपुर निवासी सोहराब पुत्र हदीस और तिघरा निवासी सोनू उर्फ मोहम्मद अली पुत्र शहंशाह के रूप में की गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार सोहराब के विरुद्ध खुटहन, खेतासराय एवं सरपतहां थानों में गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, गोवध निवारण अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सोनू उर्फ मोहम्मद अली पर भी सरपतहाँ और खुटहन थानों में गैंगस्टर एक्ट व शस्त्र अधिनियम सहित कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक गिरीश मिश्रा, उपनिरीक्षक शिव प्रसाद, कांस्टेबल अंकित राय, पवन यादव, शरद वैश्य, रतलाल गिरि, राम प्रवेश चौहान आदि शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।