Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​लेखपालों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा तहसील सदर के लेखपालों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान लेखपालों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि कुछ विशेष मुद्दे हैं जिसे सरकार पूरा करे तो निश्चित रूप से राजस्व विभाग के कार्यों में सहजता होगी। जैसे विगत 9 वर्षों से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन के साथ स्टेशनरी, नियत यात्रा एवं वाहन भत्ता की बढ़ोत्तरी हो। मुख्यमंत्री द्वारा 2/7/2025 व 3/9/2025 को दिए निर्देश के बावजूद राजस्व निरीक्षक पदों पर पदोन्नति हेतु चयन वर्ष 2025-26 की डीपीसी अभी तक नहीं हो सकी है।उक्त अवसर पर तहसील अध्यक्ष अखिलेश यादव, मंत्री राहुल मिश्र, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष विष्णु नारायण सिंह, अरुण यादव, बलवंत सिंह, मनोज विश्वकर्मा, नीलांशु यादव सहित पूरे सदर तहसील के लेखपाल उपस्थित रहे। धरनासभा का संचालन विक्रांत सिंह चौहान ने किया।