Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग एडीएम ने की बैठक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में बैठक हुई।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत किये जा रहे गणना प्रपत्रों का वितरण, प्रपत्रों का संग्रहण, एवं डिजिटाइजेशन की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में तैनात बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं तथा प्राप्त प्रपत्रों का संग्रहण करते हुए उनका डिजिटाइजेशन कार्य भी सतत रूप से प्रगति पर है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र द्वारा इस कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील किया जिससे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य सुचारु, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से सम्पन्न हो सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के मुख्य प्रावधान तथा प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न चरणों की जानकारी विस्तार से प्रदान किया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संबंधित नियमों एवं प्रावधानों के आधार पर समाधान भी किया गया। उन्होंने कहा कि सभी दलों की सक्रिय सहभागिता से जनपद में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य और अधिक सुदृढ़ एवं सटीक बन सकेगा।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से विनीत शुक्ला एडवोकेट, समाजवादी पार्टी से निजामुद्दीन अंसारी, कमलेश यादव, कांग्रेस से लाल प्रकाश पाल, राकेश सिंह डब्बू, मो0 ताहिर, मो0 आरिफ खान, सुहेलदेव समाज पार्टी से राकेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।