इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व गृह मंत्री भारत सरकार भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से सभी विश्वविद्यालयों में शोध संस्थान खुलना चाहिए। भारत सरकार के यहां से सरदार पटेल के ऐतिहासिक चित्रों, पटेल जी पर साहित्य, फोटो, सी.डी. एलबम अहमदाबाद साबरमती आश्रम नवजीवन प्रेस सरदार पटेल के सन्दर्भ मे जो भी साहित्य, सुलभ हो, उसे मंगाया जाय। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सभी केन्द्रीय पुस्तकालयों में उपलब्ध करायी जाय। साहित्यकारों का मत है कि बिना शोध के रचना हो ही नहीं सकती। इसके पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये उन्होंने आगे बताया कि सरदार पटेल के सम्बन्ध में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने सच ही कहा है "यदि आज एक ऐसे भारत का अस्तित्व है जिसके बारे मे हम सोचते और बात करते है तो इसका अधिकार श्रेय सरदार पटेल को है, फिर भी उन्हें हम प्रायः भूल जाते हैं। " शोध संस्थान खुल जाने से सरदार पटेल के अनछुए पहलुओं को छुने का प्रयास करेगा। शोध संस्थान की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।