Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुसरना गांव निवासी नागेश पुत्र सहदेव शुक्रवार को बकुलीय बाजार में स्थित एटीएम से पैसा निकालने जा रहा था। जैसे ही पार्वती स्कूल के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार जा रही अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार गंभीर से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार नागेश किस्त पर गाड़ी लिया था। किस्त का पैसा लेने वाले घर पर बैठे हुए थे। किस्त का पैसा देने के लिए नागेश बाइक से बकुलिया बाजार जा रहा था। इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। परिजनों ने बताया कि नागेश का इसी माह 16 तारीख को शादी होनी है।