इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के करगैल में डीडीएस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर बाल मेला कार्यक्रम हुआ। जानकारी इस विद्यालय में बच्चों द्वारा बाल बाल दिवस के दिन बाल मेला कार्यक्रम किया जाता है। इस संदर्भ में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता सिंह ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों से बच्चों का मानसिक विकास होता है तथा उन्हें व्यवसाय से संबंधित कई जानकारियों का प्रत्यक्ष अनुभव मिलता है। बाल मेला कार्यक्रम में आराध्या, अंशिका, प्रिंस तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, अभय सरोज सहित तमाम बच्चों ने हिस्सा लिया।