Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​बाल दिवस पर लायन्स क्लब खुशबू ने किया फल वितरण कार्यक्रम।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। बाल दिवस पर लायंस क्लब खुशबू शाहगंज की ओर से जरूरतमंद बच्चों के बीच फल वितरण कार्यक्रम किया गया। हनुमान मंदिर के पास भादी चुंगी तिराहे पर आयोजित वितरण कार्यक्रम में क्लब सदस्यों ने स्थानीय क्षेत्र में रह रहे वंचित बच्चों तक पहुँचकर उन्हें मौसमी फल प्रदान किया। इस मौके पर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें इस विशेष दिन पर प्रेम व स्नेह का संदेश देना था।इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों की मदद करना संगठन की प्राथमिकता है। भविष्य में भी इस तरह की जनसेवी गतिविधियाँ लगातार जारी रहेंगी। क्लब ने सभी से अपील किया कि बाल दिवस को केवल उत्सव के रूप में न मनाकर बच्चों की जरूरतों को समझने और उन्हें बेहतर भविष्य देने के संकल्प के साथ मनाना चाहिए।इस अवसर पर मनीष अग्रहरि, नेहा गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक रानी अग्रहरि, रूबी अग्रहरि सहित तमाम लोग सदस्यगण मौजूद रहे।