इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। प्रधानाचार्य परिषद की बैठक राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के रानी नीता सभागार में डॉ. संजय चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने तदर्थ प्रधानाचार्यों के वेतन और विनियमितिकरण हेतु संघर्ष का आह्वान किया। महामंत्री रविंद्रनाथ शर्मा ने विद्यालय को कंप्यूटर कार्यों की अधिकता के दृष्टिगत कंप्यूटर ऑपरेटर की स्थाई नियुक्ति की मांग किया। प्रधानाचार्य विजय कुमार ने सवित्त कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा में केंद्र अवश्य बनाने की मांग किया। अन्त में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज बीबीपुर के प्रधानाचार्य डॉ राकेश सिंह की माता जी के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में डॉ. नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, यादवेंद्र तिवारी, देवेंद्र पांडेय, ऋषिकेश, रंजना प्रजापति, ज्योति सिंह, राधा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, अशोक तिवारी, विनय कुमार, पवन साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव ने किया।