Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : जेब्रा के सामूहिक विवाह के लिये आगे आयें लोग: उर्वशी सिंह

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 7 दिसम्बर को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है। उसकी तैयारियां भी काफी जोर-शोर से की जा रही हैं। इसी के बाबत अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट अध्यक्ष उर्वशी सिंह अपने ट्रस्ट परिवार के सदस्यों की एक बैठक के माध्यम से कहा कि दहेज प्रथा की इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिये उपरोक्त आयोजन सामूहिक शक्ति से प्रयास करने की आवश्यकता है। इसमें सभी धर्म एवं जातियों के विवाह योग्य जोड़े सम्मिलित हो सकते हैं। बिना किसी भेदभाव के दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे। इच्छुक जोड़ों के माता-पिता एवं अभिभावक जिला मुख्यालय सहित जिले की समस्त तहसीलों में स्थापित केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सभी ट्रस्ट परिवार ने आयोजक संजय सेठ जेब्रा अध्यक्ष को सफल कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित किया। उर्वशी सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने की अपील करते हुये कहा कि दहेज एक ज्वलंत मुद्दा है। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज से इसे दूर करने का दृढ़ संकल्प लें। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी ट्रस्ट परिवार के सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और जो समर्थ होगा सहयोग भी करेंगे। सभी संस्थाओं के साथ-साथ आम जनता से भी अपील है कि इस मुहिम में जुड़े।