Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​मेडिकल कालेज ने सरायख्वाजा थाने में लगाया स्वास्थ्य शिविर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के दिशा निर्देश में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए० जाफरी एवं जनरल मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा० विनोद कुमार के मार्गदर्शन में डा० जितेन्द्र कुमार सहायक आचार्य जनरल मेडिसिन विभाग द्वारा स्वयं प्रतिभागकर स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन सरायख्वाजा थाने पर हुआ।मुख्य वक्ता डा० जितेन्द्र कुमार ने मौजूद थानाध्यक्ष, सिपाहियों सहित अन्य कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया। उन्होंने शुगर (मुधमेह) और बीपी (हाई/लो ब्लड) से होने वाली जटिलताओं के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि बदलते मौसम, खासकर ठंड के दौरान इन बीमारियों का खतरा और बढ़ जाता है, इसलिए मरोजों को नियमित रूप से अपनी जांच कराते रहना चाहिए तथा समय पर दवाओं का सेवन करना अत्यंत आवश्यक है।थानाध्यक्ष अमेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ क्राइम इंस्पेक्टर प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक सुनिल कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने डा० जितेन्द्र द्वारा दी गई उपयोगी जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने में अत्यंत लानकारी होते हैं। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डा० ऋषिकेश, डा० अक्षय सिंह, नर्सिंग अधिकारी सतीश यादव, सहायक कर्मचारी, विपिक यादव सहित वार्ड के एमबीबीएस छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।