इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर।बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बदलापुर पुलिस ने बुधवार को विभिन्न बैंकों का किया निरीक्षण।उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त के नेतृत्व में पुलिस बल ने एचडीएफसी बैंक बदलापुर, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, ऊसरा बाजार उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान बैंकों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे,अलार्म सिस्टम और सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति एवं उनके हथियारों की जांच की गई।गार्डों को हथियार लोड रखने की हिदायत दी गई।बैंक परिसर और आसपास संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई।