Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh : ​साइबर क्राइम टीम ने मार्ट बाजार में लोगों को किया जागरूक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

आजमगढ़। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेशानुसार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के नेतृत्व में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को संचालित किए जाने वाले साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में साइबर सेल द्वारा स्मार्ट बाज़ार रैदोपुर में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अभियान में प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक सागर रंगू, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश जायसवाल, आरक्षी राहुल सिंह, यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।कार्यक्रम के दौरान आमजन को निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया—— साइबर अपराध होने की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने की अनिवार्यता। साइबर फ्रॉड रोकथाम में 'गोल्डन आवर' की महत्ता का विस्तृत विवरण। ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन खरीद-फरोख्त फ्रॉड, KYC अपडेट फ्रॉड आदि से बचाव के उपाय। सुरक्षित डिजिटल व्यवहार, मजबूत पासवर्ड, सोशल मीडिया गोपनीयता सेटिंग्स व व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखने के तरीके। अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को जागरूकता पम्पलेट वितरित किये गये तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 एवं पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी।