गुजरात की सबसे ज्यादा फेमस क्रिकेट लीग वैलिएंट प्रीमियर लीग जो कि ग्रामीण बच्चो को सपोर्ट करने हेतु होती है
उसका प्लेयर्स ड्राफ्ट मुंबई में हो गया जिसमें गुजरात की, अहमदाबाद फाइटर्स, राजपीपला किंग्स, सूरत वॉरियर्स, दिल्ली टाइटंस और मुंबई टीम इस बार हिस्सा ले रही हैलीग के बच्चो को सपोर्ट करने के लिए टीवी स्टार्स , बॉलीवुड सिंगर और स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी सपोर्ट करने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनकर पहोचे.
लीग के संस्थापक और गुजरात का सेलिब्रिटी चेहरा विपुल नारीगारा मुंबई टीम और बॉलीवुड की ब्रांड एंबेसडर ज्योतिका तंगरी के साथ आए।
गुजरात के सेलेब्स फेस विपुल नारीगारा, बॉलीवुड सिंगर ज्योतिका टांगरी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाघा बॉय तन्मय वेकारिया, रेसलर रौनक गुलिया, बॉडीबिल्डर अमन राठौड़, सिटी ब्रांड एंबेसडर मितेश नारीगारा, अभिनेत्री श्रेया कुलकर्णी, निविदेता चंदेल, आयुषी तिवारी और अनुष्का रमेश के VPL 6 Players Draft के दौरान मुख्य आकर्षण के चेहरे रहे.
जहां पर अहमेदाबाद टीम ओनर राजन देर , राजपिपला किंग्स के ओनर सोमबीर कादयान, दिल्ली के टीम ओनर अभिषेक पांडेय भी रहे.