Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​जीनियस—2025 के प्रथम चरण की परीक्षा सम्पन्न, 750 ने किया प्रतिभाग।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट पर गुरुवार को जौनपुर जीनियस 2025 के प्रथम चरण की जौनपुर ए टीम की परीक्षा सम्पन्न हुई। विद्यालय/महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र—छात्राओं के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों ने बढ़—चढ़कर प्रतिभाग किया। परीक्षा संयोजक राजीव पाठक ने बताया कि जौनपुर जीनियस प्रतियोगिता साइबर इंस्टीट्यूट द्वारा 2008 से आयोजित की जा रही है जिसका उद्देश्य जौनपुर के छात्र—छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने का प्लेटफार्म देना है। इस वर्ष की प्रथम चरण की प्रतियोगिता में 24 विद्यालय के सापेक्ष 6 विद्यालय के 515 छात्रों ने प्रतिभाग किया जबकि शेष विद्यालय से जौनपुर ए के अंतर्गत 235 छात्रों ने प्रतिभाग किया। आगामी 4 जनवरी को प्रतियोगिता के दूसरे चरण की परीक्षा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में मंगल चौहान, अनुज पटेल, रितु, काजल, आएशा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।