इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज बाजार में विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत एक शिविर का आयोजन किया। शिविर में 175 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली बिल जमा किये जिससे विभाग ने 11 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया। यह शिविर गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र द्वारा उपखण्ड अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में लगाया गया। इस मौके पर श्री गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत उपकेंद्र द्वारा विभिन्न गांवों में ओटीएस शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाना और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ उठाने में मदद करना है।