Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : रघुवीर स्वायत्त शासी महाविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 से

तरुण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रघुवीर स्वायत्तशासी महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 से 24 दिसम्बर तक आयोजित की जायेंगी। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ0 अभिषेक मिश्रा ने बताया कि सत्र 2025-26 से महाविद्यालय स्वायत्त शासी महाविद्यालय के रूप में हो गया है जिससे इस सत्र से ही परीक्षाएं महाविद्यालय में ही संचालित की जाएगी। परीक्षा की समय सारणी महाविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर घोषित कर दी गई है। 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षा में बीए प्रथम सेमेस्टर, एमए प्रथम सेमेस्टर एवं बी0एड0 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। परीक्षा फार्म महाविद्यालय में 10 दिसंबर तक भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म उन्हीं छात्रों का भराया जाएगा जिनका समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ है।