Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : जौनपुर में 19 केन्द्रों पर होगी परीक्षा: डीआईओएस

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) (प्रा०) परीक्षा-2025 का आयोजन 6 दिसम्बर (शनिवार), को दो पालियों में (पूर्वान्ह 9 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक व अपराह्न 3 बजे से अपराह्न 5 बजे तक) जनपद के 19 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षा में प्रथम पाली में 5568 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 8736 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा हेतु प्रथम पाली में 12 केंद्र तथा द्वितीय पाली में 19 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है।बुधवार को आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कक्ष निरीक्षक (अन्तकक्ष निरीक्षक एवं वाह्य कक्ष निरीक्षक) का एक दिवसीय प्रशिक्षण तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज में आयोजित हुआ जिसमें 746 शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश एवं उनके कर्तव्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/नोडल परीक्षा राम अक्षयवर चौहान, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव, प्रधानाचार्य तिलकधारी सिंह इ०का० सत्य प्रकाश सिंह, प्राचार्य तिलकघरी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय प्रो० डॉ० राम आसरे सिंह ने प्रशिक्षण में समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।जनपद में कार्यरत प्रधानाध्यापक ब्रम्हजीत यादव, प्रेमचन्द्र, संतोष गुप्ता, डॉ० रवीन्द्रनाथ, पंकज कुमार, डॉ० विकास कुमार आदि ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।