इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का महाकुम्भ का शुभारम्भ 21 दिसम्बर दिन रविवार से होगा जिसका समापन 28 दिसम्बर दिन रविवार को होगा।इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू 'प्रदेशस्तरीय खिलाड़ी' ने बताया कि केराकत के सिझवारा मैदान पर होने वाला महाकुम्भ केराकत फुटबाल एकेडमी सिझवारा के तत्वावधान में होगा। उपाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में जौनपुर के अलावा अगल—बगल के कई जनपदों के अलावा दूसरे प्रदेश की टीम भी प्रतिभाग कर रही है।राष्ट्रीय खिलाड़ी सन्तराम निषाद एवं प्रेम नारायण यादव की देख—रेख में होने वाली प्रतियोगिता कमेटी के सदस्य पारसनाथ (सीआरपीएफ जवान) एवं सभासद कयाम खान ने समस्त फुटबाल प्रेमियों से उक्त महाकुम्भ को सफल बनाने की अपील किया है।