इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता संघ जौनपुर का 30वां वार्षिक समारोह 25 दिसम्बर दिन गुरूवार को दोपहर 12 बजे से सुनिश्चित है। यह आयोजन नगर के धरनीधरपुर, मीरपुर में स्थित संघ के सभागार में होगा। इस आशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं महामंत्री अवधेश मौर्य ने बताया कि समारोह में वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह क्षेम, समाजसेवी विनीत सेठ, सपा के वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, डा. आनन्द सिंह, डा. हर्ष विक्रम सिंह सहित तमाम राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों, चिकित्सकों, पत्रकारों की उपस्थिति रहेगी।